नव लक्ष्य, नव सोच, नव दृष्टि के साथ नव भारत का नव आह्वान
जननेता सचिन राम के साथ..
सनातन संस्कृति और प्राचीन भारत के वैभव को अपने हृदय में समेटे ऐतिहासिक राज्य बिहार अपने गौरवान्वित इतिहास के लिए जाना जाता है। बिहार न केवल माता सीता की जन्मभूमि रहा है, अपितु भगवान गौतम बुद्ध, महावीर सहित अनेक महापुरुषों की पावन धरा भी है। गंगा किनारे बसे इस राज्य ने विश्व को नालंदा जैसे सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थान दिए, देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए अनेकों वीर-वीरांगनाओं को मां भारती को सुपुर्द किया..इसी अनूठे, वैभवशाली और सांस्कृतिकभूमि बिहार के चहुंमुखी विकास, नवनिर्माण व नए अवसरों से यहां के निवासियों को लाभान्वित करने को युवा नेता एवं जनसेवक सचिन राम निरंतर संघर्षशील हैं।