सकरा के मुरौल मंडल की विद्याझाप दलित बस्ती में लगी भीषण आग में 19 घर जलकर राख हो गए। भाजपा के स्थानीय नेता, जिनमें मुरौल मंडल अध्यक्ष अशोक भगत और महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम शामिल थे, ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को राहत सामग्री दी और सरकारी सहायता की मांग की।
@Oct. 24, 2024, 4:48 p.m.