मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा कार्यकर्ता के साथ श्री राम जन्मभूमि से आए हुए पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र और निमंत्रण पत्र नगर पंचायत के ग्राम सकरा व छाजन में वितरित किया.
@Jan. 23, 2024, 4:28 p.m.