भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गौरिहार खलिकनगर पंचायत के गौरिहार मन गॉंव में सर्वेश्वर महादेव शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में सकरा विधानसभा के रूपनपट्टी, मथुरापुर पंचायत के मथुरापुर गॉंव में शिव मंदिर में हो रहे शिवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए.
@Feb. 27, 2025, 8:41 p.m.