भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज सकरा विधानसभा क्षेत्र के सकरा पूर्वी मंडल, सकरा नगर मंडल व मुरौल मंडल के अंतर्गत विद्याझाँप पंचायत में जनसम्पर्क कर आगामी 24 अप्रैल 2025 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विशाल जनसभा में आने के लिए स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया. साथ में सकरा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष माननीय सतीश पासवान जी , श्री अशोक प्रियदर्शी जी, महेश्वर शाह जी और सकरा नगर मंडल के अध्यक्ष माननीय अशोक शर्मा जी , श्री राजा चौधरी जी, मो. ईमरान जी, सहादत जी श्री संजय जी व साथ में मुरौल मंडल के अध्यक्ष माननीय अशोक भगत जी , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अजय चौधरी जी शक्ति केंद्र प्रमुख उमाशंकर मिश्रा जी, बूथ अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा जी , युवा साथी सूरज प्रकाश जी , मिशाल पाण्डेय जी , राघव आनंद जी , दीपक चौधरी ,गंभीर कुमार जी साथ में सभी सम्मानित वरिष्ठ जन सहित मातृ शक्ति उपस्थित थे.
बता दे कि, बीते दिवस 19 अप्रैल को सकरा विधानसभा के विभिन्न पंचायत में कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाले मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनसभा में आने के लिये आमंत्रण पत्र दिये. उसी दिन आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के विंदेश्वर स्थान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्तावित रैली के लिए सकरा विधानसभा में प्रचार हेतु मेरे द्वारा रथ को तैयार किया गया जहां साथ मे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार,जिला महामंत्री रविशंकर कुशवाहा एवमं मेरे द्वारा भाजपा का झंडा दिखा कर सकरा पश्चमी मंडल कार्यालय से प्रचार रथ को विधानसभा में भ्रमण हेतु रवाना किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विधानचंद्र कुमार,पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार,महामंत्री प्रभात कुमार झा,कन्हैया कुमार, नीरज कुमार,चंदन कुमार,अनिल कुमार शर्मा,रणजीत राय,टुनटुन माझी,दिनेश राम के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.