पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस को लेकर मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में संकल्प सभा का आयोजन हुआ जहाँ 173 गांवों में निमंत्रण भेजा गया.बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर में आयोजित कार्यक्रम संकल्प सभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया साथ ही मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित किया.
बताते चले कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प सभा में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र के प्रेरणापुंज बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने एक स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के बहुमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं को जमीन पर उतारा. कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें कभी भूला नहीं पाएगा. उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का मूल उद्देश्य देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं का उत्थान था. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो सपने देखे थे, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में फलीभूत हो रहे हैं.
अजीत कुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांटी क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान उनके जीवन का संकल्प रहा है. उन्होंने सरकारी योजनाओं और हर जाति-वर्ग के जरूरतमंद लोगों के बीच सेतु बने रहने का संकल्प किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांटी के दबे-कुचले लोगों का सम्मान बढ़े, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का आह्वान किया.