भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज दरभंगा, मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित प्रवास के दौरान उच्चैठ भगवती देवी स्थान का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में मां काली का सिद्धपीठ , उच्चैठ भगवती का मंदिर अवस्थित है. इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है, यहीं महान कवि कालिदास को माता काली ने वरदान दिया था और मूर्ख कालिदास मां का आशीर्वाद पाकर ही महान कवि के रूप में विख्यात हुए.
इस सिद्घपीठ पर काले शिलाखंड पर देवी की मूर्ति बनी हुई है. यहां मां सिंह पर कमल के आसन पर विराजमान हैं. माता का सिर्फ कंधे तक का हिस्सा ही नज़र आता है. सिर नहीं होने के कारण इन्हें छिन्नमस्तिका दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है. माता के मंदिर के पास ही एक श्मशान है जहां आज भी तंत्र साधना की जाती है.