Sachin Ram
  • Home
  • About
  • Latest Updates
  • Gallery
  • Connect
  • Public Grievance

गुलाबचंद्र कुशवाहा- विश्व कल्याण तभी होगा जब हम आप सभी गौ माता की सेवा का उठाएंगे वींणा

  • By
  • Sachin Ram
  • December-10-2024

11 दिवसीय गौ सेवा का संकल्प लिया था जिसमें गाय को खिलाई गई कोई भी चीज सीधे-सीधे देवी देवताओं तक पहुंच जाती है. भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवक गुलाब चंद्र कुशवाहा ने अपने संकल्प के 11 दिन के गौ सेवा कार्य के संकल्प का पहला दिन, दूसरा दिन, तीसरा दिन, चौथा गुरेह गौशाला, पांचवां दिन तिंदवारा गौशाला में सेवा कार्य में अपने सहयोगियों के साथ किया गौशाला में जाकर वहां की साफ-सफाई की और सभी ने गौ माताओ को गुड़ चना खिलाया व गौ माता का पूजन भी किया.


बताते चले कि दिनांक 20/08/2023, 15/4/2023, 28/11/2024, 05/12/2024, 10/12/2024 को गौ सेवा की गई. श्री कुशवाहा जी ने बताया कि हिंदू धर्म में गाय को पूज्यनीय स्थान प्राप्त है ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी गौ माता की सेवा से दूर हो जाता है गए में 33 कोटी देवी देवता वास करते हैं और गाय माता को खिलाई गई कोई भी चीज सीधे-सीधे देवी देवताओं तक पहुंच जाती है अगर आपके घर पर गौ माता आती है तो उन्हें रोटी अवश्य खिलाए आप भी गौ माता की सेवा करें फिर आपके घर में गाय नहीं है तो नजदीकी गौशाला में जा करके सेवा करें और अपने आमदनी का कुछ अंश गौ सेवा में समर्पित करें राज्य सरकारों केंद्र सरकारों से निवेदन है जिस प्रकार से आप शेर चीतों के लिए बड़े-बड़े जंगल आवंटित किया हैं उसी प्रकार से गौ माता को खुले में विचरण करने के लिए बड़े-बड़े गौ अभ्यारण बनाए जाने चाहिए वहीं पर सभी व्यवस्थाएं करना चाहिए.


जिससे गौ माता को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो दुख इस बात का भी होता है लोग गाय को आवारा भटकने के लिए बाजारों में छोड़ देते हैं उन्हें उनके भूख प्यास की कोई चिंता नहीं होती लोगों को चाहिए कि यदि गाय पालने का शौक है तो उनकी देखभाल भी अवश्य करें क्योंकि गाय हमारी माता है एवं गौ रक्षा करना हम आप सभी का परम कर्तव्य है.


श्री कुशवाहा ने कहा कि आज भारत की जनसंख्या 145 करोड़ है और देश में केवल 19 करोड़ गौ वंश बचा है लेकिन आजादी के समय एक व्यक्ति की हिस्से में 8 से 10 गाय आती थी इस सेवा कार्य में उमेश चंद्र पांडे जी, पंकज शिवहरे जी, मनोज विश्वकर्मा जी,राजेंद्र श्रीवास जी, चंद्र बदन जी, बालचंद्र कुशवाहा जी, दिलीप यादव, अनुज कुमार कुशवाहा जी, हरि किशुन कुशवाहा जी शामिल रहे.



हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

सचिन राम -असित जी की जयंती    पर  शत्-शत् नमन

सचिन राम -असित जी की जयंती पर शत्-शत् नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

सचिन राम-  बिहार प्रदेश भाजपा  के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी से हुई मुलाकात

सचिन राम- बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी से हुई मुलाकात

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बिहार प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बड़े भाई...

सचिन राम- रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे और  रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, कार्यक्रम में हुए शामिल

सचिन राम- रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे और रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, कार्यक्रम में हुए शामिल

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 7 सितम्बर 2025 को सकरा विधानसभा के हरपुर गाँव निवासी विपुल शर...

सचिन राम- 5 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

सचिन राम- 5 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 5 सितम्बर 2025 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रद...

सचिन राम- सकरा विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

सचिन राम- सकरा विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि आज 03 सितंबर 2025 को सकरा विधानसभा की NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयो...

सचिन राम- सकरा विधानसभा में आगामी NDA सम्मेलन को लेकर क्षेत्र वासियों से किया संपर्क

सचिन राम- सकरा विधानसभा में आगामी NDA सम्मेलन को लेकर क्षेत्र वासियों से किया संपर्क

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सकरा विधानसभा में NDA सम्मेलन को लेकर जोरो-शोरो से तैयारी शुरू कर ...

सचिन राम- भाजपा के कुशल संगठनकर्ता सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर दी जन्मदिन की बधाई

सचिन राम- भाजपा के कुशल संगठनकर्ता सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर दी जन्मदिन की बधाई

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कुशल ...

सचिन राम- मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का हुआ आयोजन

सचिन राम- मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का हुआ आयोजन

“माता जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे के साथ बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि इंडिया गठ...

सचिन राम- संजय मयूख जी से जन्मदिन पर भेंटवार्ता कर प्रेषित किए बधाई

सचिन राम- संजय मयूख जी से जन्मदिन पर भेंटवार्ता कर प्रेषित किए बधाई

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं ब...

सचिन राम- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जिला कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.

सचिन राम- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जिला कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि जिला कार्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की...

सचिन राम- मुशहरी प्रखण्ड के अंतर्गत रोहुआ पुस्तकालय मैदान में आयोजित एन.डी.ए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ शामिल

सचिन राम- मुशहरी प्रखण्ड के अंतर्गत रोहुआ पुस्तकालय मैदान में आयोजित एन.डी.ए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ शामिल

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि कल 25 अगस्त 2025 को बोचहा विधानसभा के मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत रोहुआ ...

सचिन राम- बिहार प्रदेश के भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

सचिन राम- बिहार प्रदेश के भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित संयुक्ति प्रको...

सचिन राम- बिहार के मिथिला की धरती पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का किया गया स्वागत व अभिनंदन

सचिन राम- बिहार के मिथिला की धरती पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का किया गया स्वागत व अभिनंदन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज देश के लोकप्रिय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का जनकनंदिनी मां स...

READ MORE

Subscribe me for latest updates

Be updated on the latest from us.


Quick Links


ABOUT US 

NEWS & UPDATES

JOIN US

PUBLIC GRIEVANCE


© Sachin Ram Terms  Privacy