आज मुजफ्फरपुर नगर के नव निर्वाचित विधायक श्री रंजन कुमार जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली जीत की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। यह मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के विकास, जनहित से जुड़े मुद्दों और भविष्य की प्राथमिकताओं पर संक्षिप्त चर्चा भी हुई।
इस अवसर पर श्री सचिन राम जी ने श्री रंजन कुमार जी को जनादेश के लिए बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उनसे विकास और सुशासन की अपेक्षाएँ जताई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विधायक के रूप में श्री रंजन कुमार जी मुजफ्फरपुर नगर की समस्याओं के समाधान और समावेशी विकास के लिए प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
भेंट के दौरान नगर की आधारभूत सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए अवसर सृजन जैसे विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ। दोनों नेताओं ने आपसी समन्वय और जनहित में सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। अंत में श्री सचिन राम जी ने नव निर्वाचित विधायक को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि मुजफ्फरपुर नगर प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।