भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 17 अप्रैल को आगामी 24 अप्रैल को देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मधुबनी में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर सकरा विधानसभा की बैठक अशोक बिहार होटल में आयोजित की गयी.
बैठक मे बताया गया कि प्रत्येक बूथ से कम से कम 5 कार्यकर्ता जनसभा में सम्मिलित होने के लिये जाये ऐसी तैयारी हो एवमं प्रदेश द्वारा आये जनसभा में शामिल होने के लिये आमंत्रण पत्र को सभी को देकर जाने के लिये प्रेरित करे. संग़ठन द्वारा कार्यकर्ताओं को जाने की संसाधन की व्यवस्था के लिये सचिन राम जी को निर्देषित किया जाएगा जिसे वे निष्ठा पूर्वक पूरा करेंगे.
इस बैठक में मुख्य रूप केंद्रीय जलशक्ती राज्य मंत्री डॉ राजभूषण निषाद जी से जिलाध्यक्ष विवेक कुमार जी, महामंत्री रविशंकर कुशवाहा जी, उपाध्यक्ष अंजना कुशवाहा जी, सुरेश कुमार जी,पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार जी, पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम जी ,कपिलेश्वर प्रसाद जी, राम कुमार झा जी, गणेश प्रसाद सिंह जी,नवीन कुमार मिश्रा जी,मनोज सिंह जी, गौरीशंकर सिंह जी, अबोध साह जी,किशन चौधरी जी सहित पांचो मंडल अध्यक्ष एवमं सैंकड़ो वरिष्ठ कार्यकर्ता शामील हुये.