बताते चलें कि कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रदर्शन, विज्ञान मंच, प्रयोग आदि पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज इस मेले में बच्चो ने पदार्थ की अवस्था, मृदा संरक्षण, वायु संरक्षण, वायु प्रदूषण एवं नवाचारित प्रदर्शन विषय पर मॉडल तैयार किए हैं। जिससे हमारे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। वहीं कार्यक्रम के अंत में, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को प्रस्तुत करने वाली प्रदर्शनी के अंतर्गत कई प्रकार के लोकनृत्य एवं झांकियां भी प्रस्तुत की गई। वहीं इस विशेष मौके पर, सचिन राम जी के साथ वरिष्ठ नेता मान राम कुमार झा एवं कई भाजपा कार्यकर्ताओं, विद्यालय समिति के सदस्यों सहित तमाम सामाजिक नागरिकों की उपस्थिति वंदनीय रही।