सकरा प्रखंड के अंतर्गत आज रामनवमी महापर्व के मंगल अवसर पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सकरा के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। शोभयात्रा की अध्यक्षता भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं ज़िला सह संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य सचिन राम के द्वारा की गई। शोभयात्रा दुर्गास्थान स्थित मतवाला शिव मंदिर से निकलते हुए निमतल्ला चौक, सुजावलपुर, सबहा चौक, सकरा बाज़ार, सकरा हाई स्कूल, मुरौल जहांगीरपुर चौक इत्यादि स्थानों पर होते हुए पुनः थाना चौक सकरा पर जाकर समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय श्री राम कुमार झा जी, श्री मनोज सिंह जी, श्री रमेश कुशवाहा, श्री अशोक शर्मा, श्री अर्जुन राम, श्री फेकु राम, श्री अशोक कुमार चौधरी, श्री रामकृष्ण, श्री राजा कुमार चौधरी, श्री अमित कुमार चौधरी, श्री पप्पू पंडित, आदित्य, अमन महाकाल, विकास, विशाल, प्रभात, दीपेश, राजा, प्रकाश, अंकुश इत्यादि सहित अनेकों मान्य गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही हजारों की संख्या में रामभक्त यात्रा में शामिल हुए।
सचिन राम जी ने जानकारी दी कि यह यात्रा सकरा में विगत 15 वर्षों से चली आ रही है, श्री राम मंदिर की स्थापना के बाद यह पहली ऐसी यात्रा रही, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी भागीदारी ली और सभी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के बाद कमिटी के अध्यक्ष राजा कुमार चौधरी और यात्रा संयोजक राम कृष्ण, यात्रा प्रभारी अमित कुमार चौधरी, आदित्य कुमार ने सकरा की जनता और सभी भक्तों के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।