आज सकरा के जगदीशपुर बहनगरी मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ इस पावन अवसर का आनंद लिया।
सचिन राम के साथ भाजपा के महामंत्री श्री प्रभात झा जी और स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस समारोह को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम में भव्य सजावट, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को अत्यंत धार्मिक और उल्लासपूर्ण बना दिया।
सचिन राम ने इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की उपासना की महत्ता को उजागर करते हुए सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। भाजपा के अन्य नेताओं और ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी सहभागिता दर्ज की और मठ की भव्यता को सराहा।