भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया आज सकरा विधानसभा क्षेत्र के दोनवा पंचायत अंतर्गत बसंतपुर झिटकाही में महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें सभी माता और कन्याओं ने बूढ़ी गंडक से जल लेकर यज्ञ स्थल तक आई.
उसके बीच में भाजपा नेता अविभावक अशोक कुमार चौधरी जी के साथ जल और जूस की व्यवस्था करके सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जिसमें विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता अमित जी, आदित्य जी, प्रभात जी, राजा कुमार चौधरी जी, दीपेश जी,और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हुए.