बीते दिवस सकरा विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को दुबहा पंचायत में मैच खेल का आयोजन किया गया जहाँ खेल का उदघाटन करने के किए मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी आमंत्रित किए गए. साथ में मंडल अध्यक्ष श्री सतीश पासवान, श्री चंद्रकांत ठाकुर जी और सभी खिलाड़ीगण उपस्थित रहे.
बता दे कि दिनांक 20 अप्रैल को सकरा विधानसभा क्षेत्र में सुस्ता प्रीमिभर लिग पांचवा सीजन मनियारी इलेवन वर्सेज कुन्दन इलेवन के बिच खेला गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सचिन जी शामिल हुए और मैच का उदघाटन फीता काट कर किया गया. जहाँ कार्यक्रम के आयोजक सुमन्त कुमार, प्रियांशु कुमार, अमन कुमार, हर्ष कुमार, शुभम कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विधानचंद्र जी श्री मनीष कुमार जी उपस्थित रहे और टीम के सदस्यों को 24 अप्रैल को मधुबनी के लिए आमंत्रण पत्र देकर पधारने के लिए आग्रह किया.