“माता जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे के साथ बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि इंडिया गठबंधन के मंच पर मोदी जी के दिवंगत माताजी के अपमान के विरोध में आज मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का आयोजन हुआ जहाँ नारी के सम्मान व हित के लिए कहा गया कि “नारी के सम्मान में, हर हिंदुस्तानी मैदान में”
बता दे कि राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के मामले को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन इस मामले में शुक्रवार को राजधानी पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में तनातनी की स्थिति देखी गई. पटना और मुजफ्फरपुर में तो बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिंड़त तक हो गई. दूसरी ओर से इस मामले में शुक्रवार को मुजफ्फपुर के कोर्ट में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पर परिवाद भी दर्ज हुआ है.