भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज मुजफ्फरपुर पश्चिमी स्थित कार्यालय में आगामी 24 अप्रैल को विदेश्वर स्थान, मधुबनी में प्रस्तावित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विराट जनसभा की तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर जिला के प्रमुख लोगों के बैठक में माननीय संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसानिया जी के साथ सम्मिलित हुआ.
गौरतलब है कि, पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी मधुबनी को कुछ सौगात दे सकते हैं. कई विकास कार्यों का ऐलान कर सकते हैं.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को 'पंचायती राज दिवस' के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करेंगे. इस मौके पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर मिथिला क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और इसे ऐतिहासिक जनसभा के रूप में देखा जा रहा है.