बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बिहार विधानसभा 2025 की चुनावी तैयारी के लिए वर्चुअल बैठक में भाग लिया तथा बैठक में संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दलसानिया जी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप जायसवाल जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ एवं प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी बैठक में उपस्थित हुए.
बता दे कि बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एनडीए के घटक दलों द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जमीनी स्तर पर एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने,आपसी सामंजस्य बनाने और चुनावी वर्ष में मिलकर काम करने को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया.

