22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिससे पूर्व आज मेरठ में अक्षत कलश यात्रा का विराट आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार, मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी भी सम्मिलित हुए।
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा का स्वागत अभिनदान पुष्प वर्षा के साथ किया गया। इस अवसर पर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित सनातन धर्म की अगुवाई व श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भजन कीर्तन के साथ स्वागत किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान अयोध्या मंदिर से आए अक्षत कलश का वितरण भी लोगों को किया गया और समस्त क्षेत्र "जय श्री राम" के पवित्र नारों से परिपूर्ण हो गया।