बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि आज 03 सितंबर 2025 को सकरा विधानसभा की NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सकरा के श्री बलिराम उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मुज़फ्फरपुर पूर्वी के जिलाध्यक्ष श्री विवेक कुमार जी एवमं संचालन JDU के जिलाध्यक्ष श्री रामबाबू कुशवाहा जी ने किया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे JDU के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री जनक राम जी, लोजपा (R) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मुज़फ्फरपुर जिले के NDA के सभी प्रदेश के नेता एवं जिलाध्यक्ष जिले पदाधिकारीगण एवमं सकरा विधानसभा के NDA के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड के पदाधिकारियों , पंचायत के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष , वरिष्ठ कार्यकर्तागण, नेता गण, सहित हजारों की संख्या में NDA कार्यकर्ता शामील हुये.
सचिन राम जी ने वहां उपस्थित सभी मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, माला एवमं संत शिरोमणि रविदास जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और बतया कि जनता का अपार उत्साह और कार्यकर्ताओं की ऊर्जा यह संदेश दे रही है कि बिहार में विकास, सुशासन और आत्मविश्वास की राह NDA की सरकार दिखा रहा है.