राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज छाजन गांव में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आम लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
आयोजित शिविर में विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही डॉक्टरों द्वारा आवश्यक परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव, स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छाजन गांव के सभी ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि श्री सचिन राम जी भी शामिल हुए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद आवश्यक हैं, क्योंकि इससे समय पर बीमारी की पहचान और उचित उपचार संभव हो पाता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यह स्वास्थ्य शिविर राष्ट्रीय युवा दिवस के संदेश—युवाओं को स्वस्थ, जागरूक और सशक्त बनाने—को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया।

