पवित्र दुर्गाअष्टमी के मंगल अवसर पर सकरा के सुजावल स्थित श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम पाठ का मंगल आरंभ किया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश के जिला प्रतिनिधि, महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला सह सयोंजक सचिन राम सम्मिलित हुए। 24 घंटे अष्टयाम के शुभ आयोजन के अंतर्गत विधि विधान के साथ मां दुर्गा का पूजन-अर्चन किया गया। नवरात्रों में अष्टयाम का विशेष महत्व होता है, जिसके तहत देवी दुर्गा की आराधना करते हुए सचिन राम ने सर्वजन कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम में, सचिन राम ने माता की महिमा का वर्णन करते हुए, भक्तजनो को बताया कि दुर्गा अष्टयाम पाठ का महत्वपूर्ण स्थान है, जो श्रद्धालुओं को शक्ति, सुरक्षा, और समृद्धि की प्राप्ति कराता है। पवित्र अष्टयाम के शुभारंभ के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उल्लेखनीय है कि सुजावल के श्री दुर्गा मंदिर के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती है और विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान मंदिर का प्रांगण भक्तों से परिपूर्ण रहता है।