आज मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा (एनडीए) के जनप्रिय एवं लोकप्रिय लोकसभा प्रत्याशी श्री राज भूषण चौधरी 'निषाद' जी की नामांकन सभा सह आशीर्वाद सभा का विशाल आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया, जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में उनके समर्थकगण, एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ साथ भाजपा बिहार प्रदेश से महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी और अन्य पदाधिकारियों की सहभागिता रही। सभी ने मिलकर प्रत्याशी श्री राज भूषण चौधरी 'निषाद' जी की प्रचंड जीत के लिए संकल्प लिया।
इस दौरान नामांकन पर्चा भरने के बाद श्री राज भूषण चौधरी 'निषाद' जी ने कहा कि जनता ने बेहतर काम नहीं करने वालों को रिजेक्ट कर दिया है। मुजफ्फरपुर में बीते 10 सालों से लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है। नामांकन सभा सह आशीर्वाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन हुजूम उमड़ा, जिन्होंने भाजपा एनडीए की जीत के लिए संकल्प लिया।