बिहार भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री सचिन राम के नेतृत्व में आज मुरौल मंडल के विभिन्न बूथों पर भाजपा के सदस्यता महा-अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को मजबूत करना था।
अभियान के दौरान उन सदस्यों को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया गया, जिन्होंने अपने रेफरल कोड से 50 नए लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। सभी नव-सक्रिय सदस्यों को पार्टी का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुरौल मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक भगत, महामंत्री श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री रोशन कुमार, श्री गौतम झा, श्री रंधीर झा, श्री प्रमोद मिश्र, श्री उमाशंकर ठाकुर, श्री राज कुमार सिंह, श्री शिवनाथ साह, श्री सुरेश राय, श्री संजीव कुमार, श्री शंकर राम, और श्री अरुण कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री सचिन राम ने इस अवसर पर नव-सक्रिय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे निरंतर गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग तक पहुँचने के लिए निरंतर प्रयासरत है।