भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय केदार प्रसाद गुप्ता जी को बिहार सरकार में मंत्री बनाने के लिए बिहार सरकार के शीर्ष नेतृत्व एवं केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया.
बताते चले कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शुक्रवार को कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया. इसको लेकर जिला भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. और यह भी बताया कि केदार प्रसाद गुप्ता जी को मंत्री बनाने का निर्णय सभी जमीनी नेताओं का सम्मान है.
गौरतलब है कि केदार प्रसाद गुप्ता एक भारतीय राजनेता हैं. केदार गुप्ता बिहार राज्य में मुजफ्फरपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. केदार गुप्ता ने 1974 में राजनीति में प्रवेश किया था. केदार गुप्ता 2015 से लेकर 2020 तक कुढ़नी सीट पर विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर केदार गुप्ता ने 2015 में मनोज कुशवाहा को हराया था. मनोज कुशवाहा 10 सालों से इस सीट से विधायक थे. केदार गुप्ता को 2020 में आरजेडी के अनिल साहनी ने हराया था. अनिल साहनी के टिकट घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद इस सीट पर उप चुनाव कराया गया. केदार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी राज्य कार्य समिति के सदस्य-सह-अध्यक्ष रहे हैं.