बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सकरा विधानसभा में NDA सम्मेलन को लेकर जोरो-शोरो से तैयारी शुरू कर दी गयी है, सकरा विधानसभा में NDA सम्मेलन को लेकर सभी क्षेत्र वासियों से जनसंपर्क किया.
बता दे कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एनडीए ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण की घोषणा की है, जो 3 सितंबर से शुरू होगा. इस चरण में कुल 42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
जो कि जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पहले चरण में जबरदस्त समन्वय दिखा. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 14 टीमों के सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे. ये टीमें 3, 7 और 8 सितंबर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी. 3 सितंबर को वैशाली, राजगीर, सकरा, खगड़िया, बरबीघा, केसरिया, सुरसंड, छातापुर, रीगा, गयाजी टाउन, बछवाड़ा, काराकाट, अगिआंव और बेनीपट्टी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.