आज भाजपा बिहार प्रदेश से महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा राजनेता श्री चिराग पासवान जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ जिलापरिषद सदस्य सुशील जी, सीताराम शाह जी के साथ साथ अन्य मान्यगण भी सम्मिलित रहे। सचिन राम जी ने प्रतीक चिन्ह देते हुए अंगवस्त्र पहनाकर श्री चिराग पासवान जी का स्वागत अभिनंदन किया और जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान जी हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए हैं। वह हाजीपुर को विकसित और समृद्ध बनाने के कर्म में संकल्पित होकर भाजपा के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने जा रहे हैं। बताते चलें कि आगामी 2 मई, 2024 को हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से वह अपना नामांकन प्रत्याशी के रूप में कराएंगे।