आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में एक शिष्टाचार मुलाकात का आयोजन हुआ, जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सरावगी जी से भेंट की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन से जुड़े श्री सचिन राम जी ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर उनसे संवाद किया।
मुलाकात के दौरान प्रदेश की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनात्मक गतिविधियों तथा जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। बातचीत में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने, संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने तथा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा देखी गई।
श्री संजय सरावगी जी ने संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय लोगों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए निरंतर जनसेवा के भाव से कार्य करने की बात कही। वहीं, सचिन राम जी ने भी प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा किए।
यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसे संगठनात्मक समन्वय एवं संवाद की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश और समाज के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।