सकरा विधानसभा में भाजपा के बहुचर्चित नेता और क्षेत्र की जनता की आवाज, भावी विधायक आदरणीय सचिन राम जी, ने आज युवाओं के बीच अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। सकरा विधानसभा युवा ग्रुप द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में सचिन राम जी ने युवा ग्रुप के सदस्यों को गमछा और राम दरबार भेंटकर सम्मानित किया, जिससे युवाओं में जोश और आत्मविश्वास का संचार हुआ। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "युवा ही हमारे समाज की ताकत हैं और बदलाव का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। आपके साथ से ही सकरा का भविष्य उज्ज्वल होगा।"
इस कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए दीपक जी, रितेश जी, योगेश जी, संतोष जी, गौरव जी, अखिलेश जी, मंजय जी और अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने सचिन राम जी के नेतृत्व में सकरा के उज्जवल भविष्य की ओर भरोसा जताया।
कार्यक्रम के दौरान सचिन राम जी ने सकरा विधानसभा के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि हर युवा, किसान और आम नागरिक की समस्याओं का समाधान करना है। सकरा को एक सशक्त और विकसित विधानसभा बनाना ही मेरा सपना है।"
युवा ग्रुप के सदस्यों ने भी अपने जोश और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए कहा कि वे सचिन राम जी के साथ मिलकर सकरा को विकास के नए आयाम पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का समापन जोश और उत्साह के माहौल में हुआ। सचिन राम जी ने सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं को साथ लेकर काम करने की अपील की और क्षेत्र के हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्प लिया।