भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के स्थाई सदस्य एवं श्री राम मन्दिर की आधारशिला रखने वाले परम आदरणीय गुरुदेव माननीय श्री कामेश्वर चौपाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस मौके पर उन्होंने गुरुदेव जी को अंगवस्त्र पहनाकर उनका आशीर्वाद लेते हुए प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ एंव दीर्घायु जीवन की कामना की और कहा कि "आपका स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे, यही ईश्वर के चरणों में प्रार्थना है।"
बताते चलें कि प्रभु राम लला के वर्तमान में प्रतिष्ठित भव्य मंदिर की पहली ईंट 1989 में रखी गई थी। यह ईंट विश्व हिंदू परिषद के एक दलित कार्यकर्ता और उस समय के प्रमुख संघ कारसेवक दलित समाज के श्री कामेश्वर चौपाल जी के द्वारा रखी गई थी। परम आदरणीय गुरुदेव श्री कामेश्वर चौपाल जी अब राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी और विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह मुख्य रूप से माता सीता का घर कहे जाने वाले मिथिला के सुपौल जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने लंबे समय तक श्री राम मंदिर के लिए संघर्ष किया है।