बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि जिला कार्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर सुना.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए रविवार (31 अगस्त) को लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से काफी तबाही हुई है. हर पीड़ित का दर्द, हम सभी का दर्द है. हर कोई पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव मदद कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मानसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है. कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया. इन घटनाओं ने हर हिंदुस्तानी को दुखी किया है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है. जहां भी संकट आया, वहां के लोगों को बचाने के लिए हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे. जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया है. थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्टर, खोजी कुत्ते और ड्रोन से निगरानी, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई.