आगामी 13 नवंबर 2024 को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा होने वाले भूमि पूजन और जनसभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सकरा विधानसभा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक (बिहार प्रदेश) श्री सचिन राम जी के साथ साथ सकरा विधानसभा के तीनों मंडलों के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। श्री सचिन राम ने बताया कि यह परियोजना उत्तर बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और इस कार्यक्रम में सकरा विधानसभा की ओर से बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को दरभंगा में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्री राम ने एम्स दरभंगा के निर्माण को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।