मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉ राजभूषण चौधरी निषाद जी के नामांकन से पूर्व आज सभाचौक पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें सकरा विधानसभा से भी बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने भागीदारी ली। कार्यक्रम में भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी के साथ साथ बड़ी संख्या में भाजपा एनडीए के नेतागण सम्मिलित रहे।
इस मौके पर भाजपा एनडीए प्रत्याशी को बहुमत से विजयी बनाने के संकल्प लिया गया और कहा गया कि कार्यकर्ताओं की बदौलत अपने प्रत्याशी को विजय रथ पर बैठाया जाएगा। साथ ही मौजूद नेतागणों ने कहा कि डॉ राजभूषण निषाद के विजयी होने से मुजफ्फरपुर के विकास को गति मिलेगी। वहीं जनता के विकास के लिए और क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ निषाद जी के द्वारा कही गई।