सकरा विधानसभा के सुस्ता गाँव में आज का दिन आध्यात्मिक और उत्साह से भरा रहा, जब बिहार भाजपा के बहुचर्चित नेता और सकरा विधानसभा की जनता की आवाज, भावी विधायक आदरणीय सचिन राम जी, पतित पावनी श्री राम कथा में शामिल हुए।
सचिन राम जी ने इस पवित्र आयोजन में भाग लेकर भक्तों को संबोधित किया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "श्री राम का जीवन हमें सत्य, धर्म और सेवा का मार्ग दिखाता है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में प्रेम, सद्भाव और विकास की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।"
सुस्ता गाँव में सचिन राम जी का स्वागत बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। ग्रामीणों ने अपने प्रिय नेता का अभिनंदन करते हुए उनके नेतृत्व में सकरा विधानसभा के विकास की कामना की। कार्यक्रम में शामिल होकर सचिन राम जी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वह सकरा को विकास के हर संभव स्तर पर आगे ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
श्री राम कथा में शामिल होना न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि सचिन राम जी सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हुए सकरा विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं। इस अवसर पर सचिन राम जी ने आरती करते हुए व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया और इसके साथ ही ग्रामीणों ने सचिन राम जी के साथ एकजुटता दिखाते हुए उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।