आज सकरा विधानसभा क्षेत्र के खड़ियार गाँव में आयोजित छठ महापर्व के विशेष कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री सचिन राम ने सहभागिता की। युवा छठ पूजा समिति द्वारा इस पावन पर्व पर विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था।
श्री सचिन राम ने छठ पूजा समिति के सदस्यों और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छठ महापर्व न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि यह हमारे समाज को एकजुट करने का पर्व भी है। उन्होंने समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और छठ महापर्व की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर श्री राम ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सांस्कृतिक धरोहर सजीव रहती है और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने समिति के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और गाँव के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने छठ पूजा समिति के प्रयासों की सराहना की और एकजुटता का संकल्प लिया।