बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में प्रस्तावित संविधान गौरव अभियान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय नित्यानंद राय जी के साथ शामिल होकर जन-सभा को संबोधित किया.
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले संविधान के प्रति सम्मान और उसके मूल्य को बढ़ावा देने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला अभियान शुरू की है. इस अभियान का उद्देश्य संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है.
यह अभियान विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा पर संविधान को कमजोर करने के आरोपों के बीच शुरू किया जा रहा है. पार्टी ने इसे संविधान गौरव अभियान का नाम दिया है, जो 11 जनवरी से शुरू होगा. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि संविधान गौरव अभियान का विशेष ध्यान उन जिलों पर केंद्रित होगा, जहां अनुसूचित जातियों की संख्या अधिक है.
गौरतलब है कि इस अभियान के तहत पार्टी विशेष रूप से छात्रों तक पहुंचेगी और संविधान के मूल्यों को समझाएगी. पार्टी के नेताओं का कहना है कि अभियान में डॉ. आंबेडकर के योगदान को भी प्रमुखता से उजागर किया जाएगा. मोदी सरकार ने 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' के टैगलाइन के साथ संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक अन्य अभियान भी शुरू किया है.