सकरा विधानसभा के अंतर्गत सुमेरा ग्राम में बीती रात 17 घरों में अचानक आग लग जाने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। अज्ञात कारणों से लगी इस आग से 17 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी ही मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 17 घरों को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी, जिससे उनका सारा सामान जल गया।
दु:खद समाचार को सुनने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे भाजपा बिहार प्रदेश से महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सुमेरा गांव में अचानक ही आगजनी हो गए, जिसके चलते 17 लोगों के घर जल गए। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद है, इन 17 परिवारों की बहुत अधिक क्षति इस आगजनी के चलते हुई है। उन्होंने लोगों से संवेदना प्रकट करने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी हरसंभव योगदान दिया और ईश्वर से प्रार्थना की कि ऐसी अनहोनी कभी कहीं ना हो। इस दौरान उनके साथ सुमेरा के मुखिया जी, समिति सदस्य और अन्य लोग उपस्थित रहे।