बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज छाजन में मंडल अध्यक्ष श्री बाजू राम जी के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिन मनाया गया जिसमें सभी लोग उपस्थित रहे.
बता दे कि भारत के 15वें और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का 75वां जन्मदिवस आज, 17 सितंबर 2025 को पूरे देश में उत्साह और सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत देशभर में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप, स्वच्छता अभियान और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. मोदी जी का जन्मदिवस हमेशा व्यक्तिगत उत्सव से अधिक सेवा और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक रहा है.