भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक (बिहार) सचिन राम जी ने बताया कि आज मुजफ्फरपुर क्लब हॉल में भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत अटल विरासत सम्मेलन में शामिल हुआ, पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.
बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2025 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर पार्टी अलग-अलग स्तर पर तैयारी कर रही है. खास योजना बनाई गई है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी पूरी रूपरेखा को समझाया. उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि अटल जी से संबंधित लेख, पुस्तक, या कोई खास विशेष प्रकाशित सामग्री, या उनसे संबंधित कोई फोटो हो तो उन जानकारियों प्रपत्रों, वीडियो भाषण, प्रेरक संस्मरण को एकत्र कर सभी का डिजिटीलाइजेशन होगा. उन्होंने बताया कि जहां से भी ऐसी सूचना प्राप्त होगी कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृतियां या अन्य कोई विशेष सामग्री किसी के भी पास होगी तो उनके द्वार तक पार्टी के उस जिले के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि जाकर पहले उस परिवार का सम्मान करेंगे, साथ ही उनसे भेंट स्वरूप वह सामग्री ली जाएगी.