बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 7 सितम्बर 2025 को सकरा विधानसभा के हरपुर गाँव निवासी विपुल शर्मा जी नये प्रतिष्ठान मनियारी थाना के सामने रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे & रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुये.