बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि ‘एकात्म मानव दर्शन’ के प्रणेता एवं ‘अंत्योदय’ के मंत्रद्रष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया.
जाने माने विचारक, दार्शनिक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को मनाई जा रही है. 2014 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की याद में अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. भारतीय राजनीति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ऐसी विचारधारा स्थापित की जिसके सहारे ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई, समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए कई योजनाओं को भी लागू किया गया.