भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज मुजफ्फरपुर के सदर हॉस्पिटल में 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन एवं 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास बिहार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी के कर-कमलों के द्वारा हुआ.
बता दे कि बिहार के मुजफ्फरपुर की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन किया. इस परियोजना पर लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह मॉडल अस्पताल मरीजों को सभी आवश्यक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा. यहां एक ही छत के नीचे 16 विभागों की ओपीडी मिलेगी.