भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज सकरा विधानसभा के गनियारी गाँव निवासी भाजपा नेता टून टून राय जी के भतीजा शाहील कुमार भारतीय वायु सेना में सैनिक जवान के रूप में कार्यरत थे जो दो दिन पहले शहीद हो गये थे.
बता दे कि सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में शनिवार की शाम एयर फोर्स के जवान साहिल कुमार का पार्थिव शरीर सैनिक वाहन से जवानों के साथ गांव लाया गया. इसके बाद परिवार सहित अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अंतिम दर्शन के लिए लोगो की काफी भीड़ जुट गयी. लोगों ने जगह-जगह साहित के सम्मान में तिरंगा झंडा दिखाये. शव यात्रा देख लोगों की आंखें नम हो गयीं. माता-पिता एवं भाई बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. इस दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया. साथ ही आसपास के लोगों ने भी पुष्प अर्पित किया और पार्थिव शरीर को तिरंगा से ढक दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर विधायक अशोक कुमार चौधरी, भाजपा नेता किशन चौधरी, कपिलेश्वर प्रसाद, जदयू नेता अशोक चौधरी, पूर्व मुखिया सतीश कुमार, राजद नेता हरेंद्र राय, मुखिया सुभाष चंद्र दास, डाॅ परमानन्द राय आदि लोगों ने मृतक के परिजन को सांत्वना दी. उसके बाद परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया. मालूम हो कि पठानकोट में झील में फंसने से गनियारी गांव निवासी वायु सेना के जवान साहिल की मौत हो गयी थी.