बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन राम जी ने बताया कि गांधी मैदान, पटना से “चलो जीतें हैं” अभियान के तहत 243 सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सेवा रथ केवल वाहनों का काफिला नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक तक सेवा और समर्पण का संदेश पहुँचाने का प्रतीक हैं।
आने वाले दिनों में ये रथ बिहार के हर गाँव, गली और मोहल्ले तक जाकर यह संदेश देंगे कि राजनीति का असली उद्देश्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज की सेवा और अंतिम व्यक्ति तक बदलाव पहुँचाना है।
इसी अभियान के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी बचपन और संघर्षों पर आधारित फिल्म “चलो जीते हैं” भी बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म हर नागरिक को यह सिखाएगी कि कठिनाइयों से जूझकर भी सेवा, संघर्ष और संकल्प की राह चुनने वाला ही समाज का सच्चा सेवक होता है।
इस अवसर पर माननीय बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय जी, माननीय मंत्री श्री मंगल पांडेय जी, माननीय मंत्री श्री नितिन नबिन जी, माननीय भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा जी, माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशिला गुप्ता जी, उपस्थित रहे।