भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी ने खबरा मंदिर में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की और साथ में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे और हमें भी भगवान परशुराम जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि परशुराम जयंती हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म इसी दिन हुआ था. वे विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं और धरती पर धर्म की रक्षा के लिए आए थे. 2025 में परशुराम जयंती का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस साल कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इस दिन श्रद्धा से परशुराम जी की पूजा करने, आरती गाने और स्तुति पढ़ने से जीवन में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.