बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज देश के लोकप्रिय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का जनकनंदिनी मां सीता की प्राकट्य स्थली पर आगमन हुआ. उनका बिहार के मिथिला की धरती पर ह्रदयशः हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया और इस अवसर पर मुझे भी माता का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि मिथिला की पावन धरती पुनौरा धाम 08 अगस्त 2025 इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर माता सीता जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पहली ईंट रखी गई.
भूमि पूजन में 21 तीर्थों की पवित्र मिट्टी और 31 नदियों का जल लाकर पूजन-अर्चना की गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई मंत्री, साधु-संत और हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.