भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 30 जुलाई को सकरा विधानसभा के तितरा बिशनपुर गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता दीपक चौधरी जी के यहाँ हो रहे सुन्दरकाण्ड में शामिल हुये.
बता दे कि हिन्दू धर्म में शुभ अवसरों व कार्यो में गोस्वमी तुलसीदास के द्वारा रचित सुन्दर कांड का पाठ कराने का प्रावधान है, शुभ कार्यो को आरम्भ करने के लिए सर्वप्रथम सुन्दर कांड के पाठ का विशेष महत्व माना जाता है. कहा गया है कि सुन्दर कांड के पाठ कराने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है तथा आत्मा शांति के साथ ही घर में सुख समृद्धि आती है.
यदि किसी के घर में अनेक कठिनाइयां या परस्थितियां बहुत कठिन चल रही है तो वह सुन्दर कांड के पाठ द्वारा इन परिस्थितियों से पार पा सकता है. यहां तक की ज्योतिष भी इस तरह की समस्याओं से मुक्ति के लिए सुन्दर कांड पाठ करने की सलाह देते हैं.