भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज दिनांक 16 अप्रैल को सकरा विधानसभा के रामपुरमनी पंचायत में भीषण आग लगने से 60 से ऊपर घर जल गये एवं 4 छोटे-छोटे मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई है. जिसमे मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार को सांत्वना दिये इस दुःख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है. मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार जी भी उपस्थित रहे.
बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है.
ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन को आग लगने की सूचना दी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. घटना के बाद से मौके पर चीख-पुकार मच गई है. 15 बच्चे लापता बताए जाते हैं. पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं.
गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है. अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. मरने वाले चार बच्चों का शव निकाला गया है. पूरा गांव गमगीन हो गया है. मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.