भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि मुजफ्फरपुर मख्खन साह चौक स्थित पार्वती विवाह भवन में युवा रक्तदान ग्रुप के संस्थापक गोपी मेहता द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामील हुये. जिसमे मुझे युवा रक्तदान ग्रुप मुजफ्फरपुर का प्रतीक चिन्ह एवमं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उन्होंने सभी युवाओं का दिल से आभार व्यक्त किया.
बताते चले कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना खून देता है और रक्त-आधान के लिए उसका उपयोग होता है या फ्रैकशेनेशन नामक प्रक्रिया के जरिये दवा बनायी जाती है. विकसित देशों में, अधिकांश रक्तदाता अवैतनिक स्वयंसेवक होते हैं, जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्त दान करते हैं.