पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी की जयंती समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक एवं सार्वजनिक जीवन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम में सचिन राम जी भी शामिल हुए और उन्होंने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह के दौरान सुशील कुमार मोदी जी के सार्वजनिक जीवन, राजनीतिक योगदान और बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके सरल व्यक्तित्व, प्रशासनिक अनुभव और जनहित से जुड़े निर्णयों को स्मरण किया। कार्यक्रम में उनके द्वारा किए गए कार्यों और विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने पर भी जोर दिया गया।
सचिन राम जी ने इस अवसर पर कहा कि सुशील कुमार मोदी जी का जीवन समाज और प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उन्होंने जनसेवा और सुशासन को हमेशा प्राथमिकता दी, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को सामाजिक स्मृति और राजनीतिक मूल्यों को जीवित रखने के लिए आवश्यक बताया।
जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी के योगदान को नमन किया। यह आयोजन उनके विचारों और कार्यों को स्मरण करने तथा उनसे प्रेरणा लेने का एक सार्थक प्रयास माना गया।